*आपसे अपने मन की बात*
पिछले महीने (मई बैच में) हमने “ITGK of the month” अवार्ड की घोषणा की थी जिसका अर्थ था- “मई बैच में 100 एडमिशन करने पर ₹5000 का कॅश अवार्ड दिया जाएगा”।
तब कई सक्षम ज्ञान केंद्रों ने हमसे शिकायत की थी कि आपने बहुत लेट घोषणा की।
अतः हमने निश्चय किया है कि हम इस बैच में भी (यानि जून बैच में भी) “ITGK of the month” अवार्ड रखेंगे। लेकिन नए रूप में।
जिसकी घोषणा हम जून बैच के प्रारम्भ में ही कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं कि जून बैच के लिए अवार्ड क्या है?
*ITGK of the month award* अब एक नए अंदाज में!
आपके उत्साह और सहयोग को देखते हुए (और पिछले महीने कई सक्षम ज्ञान केंद्रों को अवार्ड न मिलने की मायूसी को देखते हुए) हमने जून माह के लिए इस रिवॉर्ड स्कीम को ओर अधिक आकर्षक बनाया है।
यह स्कीम जून बैच में निम्नानुसार लागू होगी:-
1. *Silver ITGK* :- जो ज्ञान केंद्र 50 या 50 से अधिक एडमिशन करेगा उसे Silver ITGK कहा जायेगा और उसे *2500/- का कॅश अवार्ड* दिया जाएगा।2. *Gold ITGK* :- जो ज्ञान केंद्र 100 या 100 से अधिक एडमिशन करेगा उसे Gold ITGK कहा जायेगा और उसे *5000/- का कॅश अवार्ड* दिया जाएगा।3. *Platinum ITGK* :- जो ज्ञान केंद्र 200 या 200 से अधिक एडमिशन करेगा उसे Platinum ITGK कहा जायेगा और उसे *10,000/- का कॅश अवार्ड* दिया जाएगा।
*स्पेशल बोनस :-*1. तीनों प्रकार के ज्ञान केंद्रों को सम्मान समारोह में सम्मान के साथ *ट्रॉफी और सर्टिफिकेट* भी मिलेगा।2. यह योजना *केवल जून माह के पेड एडमिशन* पर लागू है। 3. एक ज्ञान केंद्र कोड के लिए केवल एक ही अवार्ड मिलेगा।4. यह योजना इसलिए दी गई है ताकि अधिक से अधिक ज्ञान केंद्र महिला बैच के लिए पात्र बन सकें।
तो दोस्तों, अभी से लग जाओ काम पर। अधिक से अधिक एडमिशन करने की योजना बनाओ और उसे पूरा करने में जुट जाओ।
Good luck

Thanks & Regards
Sudarshan Gupta
Top Career Computers
(A Dedicated Service Provider of RKCL)
H.Q.: C-32, Indra Colony, Jhalawar – 326001 (Raj.)
Email: sptopcareer@gmail.com, topcareercomputers@gmail.com
Mob. No.: +91-9414193620, 9413364362, 8829064362
Office: 9799565570, 6350321291
Visit: www.topcareeredu.com; www.topclasslearner.com
Working Area: Kota, Bundi, Jhalawar, Baran