RS-CFA IT-GKs के लिए ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन

Respected Sir,

Greetings of the day!

दिनांक 20 जून 2025 को SP Top Career Computers द्वारा RS-CFA ज्ञान केंद्रों के लिए गूगल मीट पर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग दोपहर ठीक तीन बजे प्रारम्भ कर दी गई। इस मीटिंग के आयोजन का उद्देश्य मुख्यतः RS-CFA ITGKs के लिए घोषित की गई विभिन्न कैश रिवार्ड स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देना था। 

मुझे यह बताते हुये बहुत खुशी हो रही है कि मीटिंग बहुत शानदार और सफल रही। 24 में से लगभग 20 ज्ञान केन्द्रों ने मीटिंग attend की। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस मीटिंग को RKCL की ओर से आदरणीय महेश सिन्हा सर के साथ साथ आदरणीय अभय शंकर सर और आदरणीय दिनेश खंडेलवाल सर द्वारा भी संबोधित किया गया। 

मैं आप तीनों सम्माननीय अधिकारियों को शत बार हार्दिक धन्यवाद प्रेषित करता हूँ कि आपने मेरा अनुरोध स्वीकार किया और अपने व्यस्ततम समय में से समय निकाल कर ज्ञान केन्द्रों को मार्गदर्शन दिया। आदरणीय महेश सिन्हा सर ने मीटिंग प्रारम्भ की। आपने RS-CFA ITGKs के लिए RKCL व टेली कंपनी द्वारा (वर्ष 2025 के लिए) ज्ञान केंद्रों को प्रोत्साहित करने के लिए घोषित की गई विभिन्न Incentive Schemes (Cash Reward Schemes) की विस्तृत जानकारी दी। नए कोर्स (RSCFA Professional) के बारे में भी बताया। साथ ही नए कोर्स (RSCFA Professional) को launch करने की घोषणा भी की। आदरणीय अभय शंकर सर द्वारा ज्ञान केन्द्रों का उत्साहवर्धन किया गया और schemes का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। आदरणीय दिनेश खंडेलवाल सर द्वारा RSCFA के एड्मिशन बढ़ाने की तकनीक बताई गई। मुझे विश्वास है कि जिन ज्ञान केंद्रों ने मीटिंग अटेंड की, उन्हें निश्चित ही अपने व्यापार के लिए एक नया विजन मिला होगा। 

बहुत गर्व का क्षण रहा जब आपने इस मंच से नए कोर्स (RSCFA Professional) को लॉन्च किया। मीटिंग की कुछ झलकियां मैंने इस ईमेल के साथ अटैच की हैं। सभी झलकियां देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें:https://drive.google.com/drive/folders/1qFTWz9vhokXdmwumTlmikV1Jg8oW_d15?usp=sharing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top